class="post-template-default single single-post postid-865 single-format-standard wp-embed-responsive right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-center dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

What is Mutual Fund in stock market 2022.

What is Mutual Fund in stock market 2022.ये फंड निवेश कंपनियों तथा बैंकों द्वारा चलाए जाते हैं ये म्यूचुअल फंड निवेशकों के धन को विभिन्न प्रकार की सिक्योरिटी जैसे कि शेयर डिवेंचर बॉन्ड इत्यादि में निवेश करते हैं ऐसे फंड में निवेश का समय एक निश्चित अवधि अथवा ओपन एंडेंड हो सकता है।

और कुछ निश्चित समय में मैचुअल फंड से अच्छा इनकम,कम जोखिम में कर सकता है म्यूचुअल फंड में निवेशकों को उतना मार्केट रिसर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि मैचुअल फंड मार्केट एक्सपर्ट जो होता है वो अच्छी तरह मार्केट को रिसर्च करने के बाद मैचुअल फंड में निवेश किया हुआ धन को एक अलग अलग जगह में निवेश करता है इसलिए निवेशकों को ज्यादा रिसर्च नहीं करना पड़ता है।

नेट असेट्स वैल्यू क्या है –

What is Mutual Fund in stock market 2022.किसी भी म्यूच्यूअल फंड द्वारा निवेश की गई पूंजी की सिक्योरिटीज की बाजार कीमत में से सारी देनदारी निकालने के पश्चात प्रति सिक्योरिटी जो मूल्य आता है वह उस म्यूच्यूअल फंड की नेट असेट्स वैल्यू कहलाता है।

सिक्योरिटीज की बाजार कीमतों में बदलाव आने पर नेट असेट वैल्यू मैं भी परिवर्तन आता है एन ए वी मैं वृद्धि निवेशकों के लाभ को दर्शाती है तथा म्यूच्यूअल फंड प्रबंधकों की क्षमता का प्रदर्शन भी इसमें परिलक्षित होता है।

रिस्क क्या है What is Mutual Fund in stock market 2022.

शेयर बाजार में निवेश के साथ हानि लाभ जुड़ा रहा है हनी की संभावना को जोखिम या रिस्क कहा जाता है इस प्रकार किए गए निवेश में नीम संभावित जोखिम जुड़े होते हैं —

1. कंपनी को लाभ नहीं होने की स्थिति में कोई डिविडेंड घोषित नहीं किया जाना।

2. कंपनी को अपेक्षित लाभ ना होने की स्थिति में काफी कम डिविडेंड घोषित किया जाना।

3. लंबे समय तक शेरों की कीमतों मैं परिवर्तन ना हो अथवा शेयरों की कीमतों में आई गिरावट में लंबे समय तक सुधार ना हो।

4. कंपनी व्यापार में असफल हो जाए तथा कंपनी बंद करनी पड़े ऐसी स्थिति शेयरधारकों की लगभग सारी पूंजी घाटे में चल जाती है।

अर्निंग यील्ड क्या है

किसी कंपनी के कर पश्चात नेट प्रॉफिट लाभ को उसके शेयरों की कुल बाजार कीमत से विभाजित किया जाए तो प्राप्त आंकड़ा शेयरों की अर्निंग यील्ड कहलाता है जो कंपनियां निवेशकों की नजर में ऊंची आंकी जाती है उसकी अर्निंग यील्ड कम होती है क्योंकि उनके शेयरों की बाजार कीमत ज्यादा होती है इसके विपरीत हाई अर्निंग यील्ड उस कंपनी में निवेशकों का कमजोर विश्वास दर्शाता है।What is Mutual Fund in stock market 2022.

इंस्टीट्यूशनल ब्रोकर क्या है

म्यूच्यूअल फंड यूनिट ट्रस्ट एलआईसी या अन्य दूसरे संस्थानों के लिए शेयर बाजार से शेयरों और बांडों की खरीद व बिक्री करने वाला ब्रोकर इंस्टीट्यूशनल ब्रोकर कहलाता है संस्थागत ब्रोकर भारी संख्या में खरीद फरोख्त करते हैं तथा इन्हें आम निवेशक की तुलना में काफी कम कमीशन चुकाना होता है।

इंस्टीट्यूशनल निवेशक क्या है

बैंक म्यूच्यूअल फंड यूनिट ट्रस्ट तथा लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां इत्यादि सिक्योरिटी (शेयर्स और बांड) के संस्थागत निवेशक होते हैं संस्थागत निवेशक बड़ी मात्रा में खरीद फरोख्त करते हैं अतः ये शेयर मार्केट में सहायक की भूमिका अदा करते हैं जब आम निवेशक व सट्टेबाज शेयर मार्केट से आशंकित होकर ट्रेडिंग गतिविधियों से दूर रहते हैं ऐसी अवस्था में संस्थागत निवेशक अपना प्रभाव दिखाकर शेयर मार्केट में गतिविधि बनाए रखते हैं।

लिक्विडिटी क्या है

नकद की उपलब्धता अथवा ऐसी संपत्ति का स्वामित्व जिसे तुरंत नकदी में परिवर्तित किया जा सके लिक्विडिटी या तरलता कहलाता है यद्यपि बाजार में किसी भी संपत्ति को औने पौने बेच कर नकदी हासिल की जा सकती है परंतु यह स्वस्थ स्थिति नहीं है तरलता की सारी स्थिति मैं ऐसी संपत्ति को बाजार में सही दामों पर बेचे जाने का माहौल होना चाहिए।

लिस्टेड शेयर क्या है What is Mutual Fund in stock market 2022.

वे शेयर जो स्टॉक एक्सचेंज में खरीद बिक्री के लिए दर्ज होते हैं लिस्टेड शेयर कहलाते हैं इनके साथ नीम सुविधाएं जुड़ी होती है —

1. स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से वास्तविक बाजार कीमत पर इनका लेनदेन किया जा सकता है।

2. इन्हें कभी भी लिक्विडिटी में बदला जा सकता है।

3. इनकी कीमतों का सही मूल्यांकन होता है।

4. इनकी कीमतों के बारे में लगातार जानकारी उपलब्ध होती है।

5. इनकी कंपनियों के बारे में सूचनाएं उपलब्ध रहती है।

6. स्टॉक एक्सचेंज इन शेयरों के नियमानुसार लेन-देन पर कड़ी नजर रखता है।

मर्चेंट बैंक क्या है

ये कमर्शियल बैंक से अलग होते हैं इनका कारोबार इंपोर्ट एक्सपोर्ट vi ट्रेडिंग (आयात- निर्यात खरीद- बिक्री) तथा कंपनियों उद्योग धंधे के लिए देश-विदेश से वित्तीय संसाधन इत्यादि जुटाना होता है ये मर्चेंट बैंक कंपनियों की तरफ से शेयर व डिवेंचर भी जारी करते हैं तथा उन्हें अंडर राइट की सुविधा देते हैं ये कंपनियों के अधिग्रहण तथा विलय मैं भी शामिल रहते हैं मोटे तौर पर इन्हें कंपनियों का कंसल्टेंट भागीदार कहा जा सकता है।

बाइंग व सेलिंग प्राइस क्या है

What is Mutual Fund in stock market 2022.जब शेयरों की क्रय एवं विक्रय मूल्य में (बाइंग व सेलिंग प्राइस) मैं दीर्घ अंतर हो तो ट्रेडिंग की प्रक्रिया में मंदी आ जाती है स्टॉक एक्सचेंज में ऐसी स्थिति को डल मार्केट का जाता है ऐसी स्थिति में वित्तीय संस्थान स्थिति के अनुसार संस्थागत खरीद व बिक्री करते हैं जिसे स्टॉक एक्सचेंज में हलचल पैदा हो तथा ट्रेडिंग अपनी गति पकड़ सके।

मंदी का दौर क्या है

आर्थिक गतिविधियों में उतार का दौर जिसमें कीमतों में गिरावट मांग में कमी बेरोजगारी का बढ़ना शेयर बाजार में गिरावट आदि से आकाश जा सकता है इसे डिप्रेशन या मंदी का दौर कहा जाता है प्राय कंपनियां इस दौरान पब्लिक इश्यू और आईपीओ लाने से बचती है।https://shivasharemarket.com/

1 thought on “What is Mutual Fund in stock market 2022.”

Leave a Comment