class="post-template-default single single-post postid-830 single-format-standard wp-embed-responsive right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-center dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

What is IPO in stock market in hindi 2022.

IPO.(इनिशियल पब्लिक ऑफर)

What is IPO in stock market in hindi 2022.जब गैर सूचीबद्ध कंपनी नए शेयर जारी करने के लिए पूंजी बाजार में प्रस्ताव लेकर आती है या ऐसी कंपनी जो अपनी सिक्योरिटीज (शेयर्स) पहली बार आम जनता के लिए बाजार में प्रस्तुत करती है तो इस प्रकार के प्रस्ताव को इनिशियल पब्लिक ऑफर (आई. पी.ओ) कहते हैं आईपीओ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह कंपनी सेबी द्वारा शेयर मार्केट में सूचीबद्ध कर दी जाती है कंपनी आईपीओ दो तरीके से जारी कर सकती है-बुक बिल्डिंग रूट तथा फिक्स्ड प्राइस रूट–

1. बुक बिल्डिंग रूट –

बुक बिल्डिंग रूट में कंपनी अपने नए शेयरों के लिए एक प्राइस बैंड तय करती है निवेशक अपनी इच्छा के अनुसार उस प्राइस बैंड की सीमा में आवेदन करते हैं इस प्राइस बैंड की उपरी और निचली कीमत में अधिकतम अंतर 20% तक हो सकता है बुक बिल्डिंग प्रोसेस पूरा होने के पश्चात शेयर की प्राइस तय की जाती है। how to invest in IPO.

फिक्स्ड प्राइस रूट –

फिक्स्ड प्राइस रूट मैं कंपनी अपने शेयर की एक निश्चित कीमत प्रस्तुत करती है (फेस वैल्यू पर प्रीमियम लगाकर) इसमें निवेशक को पहले से शेयर की कीमत पता होती है सरल शब्दों में कहें तो किसी कंपनी द्वारा पूंजी उगाही के लिए प्रथमिक हजार में आम जनता के लिए जो प्रारंभिक प्रस्ताव लाया जाता है उसे इनिशियल पब्लिक ऑफर कहते हैं इसमें संस्थागत निवेशक व रिटेल निवेशक दोनों आवेदन कर सकते हैं।

बुक क्लोजर क्या है-

कंपनी प्रतिवर्ष डिविडेंड बोनस या राइट शेयर्स घोषित करने से पहले शेयर सदस्यों का रजिस्टर निश्चित अवधि के लिए (1 सप्ताह से लेकर 1 महीने तक) बंद रखती है इस अवधि के दौरान शेयरों का हस्तांतरण नहीं हो सकता है इसे बुक क्लोजर कहते हैं केवल वे शेयर धारक ही डिविडेंड बोनस शेयर या राइट शेयर के पात्र होंगे जिनका नाम कंपनी के रजिस्टर में बुक क्लोजर से पहले दर्ज है इस अवधि के पश्चात जब कंपनी डिविडेंड बोनस या राइट इश्यू घोषित करती है तो शेयरों की कीमत में परिवर्तन आता है।What is IPO in stock market in hindi 2022.

बुक वैल्यू क्या है-

किसी कंपनी की कोई संपत्ति (जैसे मशीन) की कीमत जो बैलेंस शीट पर दर्ज होती है वह उसकी बुक वैल्यू कहलाती है क्योंकी संपत्ति का निरंतर अवमूल्य होता है होता है अतः बुक वैल्यू प्रतिवर्ष काम होती रहती है यदि शेयर होल्डर्स के फंड को शेयरों की संख्या से विभाजित किया जाए तो प्रति शेयर बुक वैल्यू प्राप्त होती है। rank math review

डिविडेंड का क्या मायने हैं-

कंपनी अपने व्यापार से अर्जित लाभ पर टैक्स इत्यादि चुकाने के पश्चात इसका कुछ हिस्सा वर्ष में एक या दो बार शेयरधारकों को उनकी भागीदारी के अनुपात में डिविडेंड के रूप में वितरित करती है यह डिविडेंड शेयर की फेस वैल्यू पर आधारित होता है ना कि उसकी बाजार कीमत पर बोनस शेयर भी डिफरेंट का एक रूप है।What is IPO in stock market in hindi 2022.

डिविडेंड कवर क्या है

टैक्स इत्यादि चुकता करने के पश्चात में बचे हुए लाभ का वह हिस्सा जो डिविडेंड के रूप में शेयरधारकों मैं वितरित किया जाता है डिविडेंड कवर कहलाता है उदाहरण के तौर पर यदि नेट प्रॉफिट का चौथा हिस्सा डिविडेंड के रूप में वितरित किया जाता है तो कहा जाता है की डिविडेंड कवर चार है अर्थ जितना अधिक डिविडेंड कवर बढ़ेगा उतना ही शेयरधारकों को कम डिविडेंड प्राप्त होगा।

डिविडेंड यील्ड क्या है

प्रति शेयर डिविडेंड को उस शेयर की बाजार कीमत से विभाजित करके प्रतिशत के रूप में निरूपित किया जाए तो यह डिविडेंड यील्ड कहलाता है उदाहरण के तौर पर यदि कोई कंपनी 50% डिविडेंड घोषित करती है उसके शेयर की बाजार कीमत ₹250 है तथा शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपया है तब डिविडेंड यील्ड–

यह 2 प्रतिशत डिविडेंड यील्ड है। यह आंकड़ा कंपनी द्वारा घोषित डिविडेंड तथा उस यार की बाजार कीमत में संबंध दर्शाता है ।

कम बोनस क्या है

बोनस की संभावना लिए हुए शेयर्स काम बोनस कहलाते हैं अर्थात कोई कंपनी अपने शेयरों पर बोनस इश्यू घोषित करने वाली है तो बुक क्लोजर/रिकॉर्ड डेट से पहले इस कंपनी के शेयरों में बोनस की संभावना शामिल होती है बाजार की भाषा में इन शेयरों को कम बोनस कहा जाता है स्वभाविक है कि इन शेयरों की कीमतों में बोनस शेयर का संभावित लाभ भी शामिल होता है।

काम डिविडेंड What is IPO in stock market in hindi 2022.

किसी कंपनी द्वारा डिविडेंड घोषित करने से पहले बुक क्लोजर या (रिकॉर्ड डेट से पहले) शेयरों की कीमत में संभावित डिविडेंड का लाभ भी छिपा होता है ऐसे शेयर कम डिविडेंड कहलाता है।

एक्स बोनस क्या है

कंपनी द्वारा बोनस घोषित करने के पश्चात शेयर की कीमत से संभावित बोनस का अंश निकल जाता है उस समय बाजार में उसकी कीमत एक्स बोनस प्राइस कहलाती है।

एक्स डिविडेंड डेट क्या है

कंपनी द्वारा सार्वजनिक रूप से घोषित की गई तारीख जिसके पश्चात शेयर की खरीद पर लाभांश का हक नहीं होता उसे एक्स डिविडेंड डेट कहते हैं यदि बाकी अन्य स्थितियां परिवर्तित रहे तो इस तारीख के बाद शेयर की कीमत में थोड़ी गिरावट आती है।https://shivasharemarket.com/

4 thoughts on “What is IPO in stock market in hindi 2022.”

Leave a Comment