class="post-template-default single single-post postid-564 single-format-standard wp-embed-responsive right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-center dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Share क्या है, what is share in stock market 2022.

Share क्या है, what is share in stock market 2022, शेयर क्या है , पूंजी बाजार में निवेश करने की कई तरीके हैं जैसे शेयर बाउंस डिवेंचर मुचल फंड या निवेश की अन्य प्रतिभूतियां इत्यादि प्रत्येक प्रकार के निवेश की कुछ विशेषताएं लाभ तथा उद्देश्य ओ कारण होते हैं निवेश के इन विभिन्न तरीकों में शेयर द्वारा शेयर बाजार में किया गया निवेश लोकप्रिय एवं आम है शेयर का हिंदी में अनुवाद करें तो इसका अर्थ होता है बांटना। वास्तव में यह प्रक्रिया बांटने की ही है।

दरअसल शेर किसी कंपनी में आंशिक भागीदारी का तरीका है किसी कंपनी के शेयर खरीदने का तत्पर्य है कि व्यक्ति उस कंपनी का आंशिक हिस्सेदार बन रहा है इस प्रकार के निवेश में कंपनी की हिस्सेदारी से जुड़े फायदे है तो कंपनी के व्यापार से जुड़े खतरे भी शामिल होते हैं कंपनी के शेयर खरीदना तथा बेचना निवेश की गतिविधियां है वह निवेशक जो किसी कंपनी का शेयर खरीद लेता है तब वह उस कंपनी का शेयर होल्डर कहलाता है दूसरे शब्दों में शेयर की खरीदारी को इक्विटी की खरीदारी भी कहा जाता है तथा शेयर होल्डर को इक्विटी होल्डर किया इक्विटी शेयर होल्डर भी कहा जाता है तो यदि आप शेयर की जगह इक्विटी व स्क्रिप्स शब्द सुने तो भ्रमित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि तीनों का अर्थ है एक ही है शेयर को हमेशा कंपनी के साथ जोड़कर समझा जाना चाहिए । Rank math review .

Share क्या है, what is share in stock market 2022.

शेयरों के लेन देन करने की प्रक्रिया

निवेशकों को खरीदने के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले शेयर या तो कंपनी द्वारा जारी किए गए नए शेयर हो सकते हैं या कंपनी अपने हिस्से के शेयरों का कुछ भाग पब्लिक के लिए प्रस्तुत कर सकती है इस प्रकार शेयर कंपनी द्वारा आम निवेशक से पूंजी उगाहने का एक औजार है।

शेयर क्यों जारी किए जाते हैं

Share क्या है, what is share in stock market 2022, चूंकि कंपनी को अपने बिजनेस के लिए बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता होती है और यह आवश्यकता चुनिंदा लोगों द्वारा पूरी नहीं की जा सकती है अतः कंपनी अपना बिजनेस फैलाने तथा व्यापार चलाने के लिए कॉरपोरेट स्ट्रक्चर बनाकर बड़ी संख्या में लोगों को शामिल कर उन्हें शेयर बेचती है तथा पूंजी हासिल करके अपने उद्देश्य को पूरा करती है किसी सूचीबद्ध पब्लिक लिमिटेड कंपनी के शेयरों को खरीदना निवेशक के लिए अच्छा चुनाव साबित होता है।

क्योंकि इसके सदस्यों की संख्या 50 से अधिक होती है तथा इसके शेयरों की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है निवेशक अपनी इच्छा व विवेक के अनुसार किसी कंपनी के शेयर खरीद कर अच्छी कीमत आने पर बाद में उन्हें बेच सकता है इस प्रकार व लाभ कमा सकता है या निवेश कि किसी भी विकल्प में या धन लगा सकता है।

जब तक निवेशक शेयर होल्ड करता है तब तक वाह शेयर पर दिए गए डिविडेंड का अधिकार होता है शेयरों से जुड़े खतरों में यह शामिल होता है कि यदि कोई कंपनी अपना व्यापार समेटती है तो शेयर धारकों को सबसे अंत में भुगतान किया जाता है।

Share क्या है, what is share in stock market 2022.

नियमत ऐसी अवस्था में कंपनी आपने सारी देनदारियां चुकता करने के बाद बचे हुए धन को शेयरधारकों को बांटती है व्यावहारिक तौर पर अधिकांश मामलों में देनदारी चुकता करने के बाद कंपनी के पास कोई धन नहीं बचता तथा अब शेयरधारकों को कंपनी से कुछ नहीं मिलता।

किसी शेयर धारक की कंपनी में सीमित हिस्सेदारी होती है अर्थात उसके द्वारा खरीदे गए शेयरों को एवज मैं जो धन वह कंपनी को चुकाता है उसके अतिरिक्त किसी भी स्थिति में कंपनी उससे अतिरिक्त धान की मांग नहीं कर सकती इस प्रकार कंपनी बंद होने की स्थिति में इक्विटी शेयर होल्डर्स को सबसे ज्यादा नुकसान होता है क्योंकि उसे पैसा वापस नहीं मिलता।

दैनिक निवेश तथा दैनिक शेयर व्यवसाय में दूसरे तरह की जोखिम रहती है प्राय यह संभव है कि जब कोई व्यक्ति किसी दर पर कंपनी की शेयर खरीदता है फिर यदि शेयर बाजार में गिरावट आ जाए तो उसके शेयरों की कीमत घट जाती है इन दरो पर शेयर बेचने पर निवेशकों को नुकसान होता है इसके विपरीत शेयरों की कीमत में वृद्धि होने पर शेयर बेचे जाए तो लाभ होता है ।

शेयर कितने प्रकार के होते हैं।

Share क्या है,what is share in stock market 2022. इक्विटी शेयर को आम भाषा में केवल शेयर कहा जाता है।

विभिन्न प्रकार के शेयरों की अलग-अलग विशेषताएं होती है अतः इन के प्रकार को समझना आवश्यक है ताकि निवेशक आपने जरूर तथा विवेक के अनुसार उनका चयन कर सके भारत में निवेशकों को दो प्रकार के शेयर विकल्प उपलब्ध है इक्विटी शेयर तथा प्रीफरेंस शेयर।

इक्विटी शेयर होल्डर या साधारण शेयर (ऑर्डिनरी शेयर)

प्राइमरी तथा सेकेंडरी मार्केट से निवेशक जो शेयर हासिल करता है वह साधारण शेयर कहलाता है इस प्रकार की शेयर धारक कंपनी का आंशिक हिस्सेदार होता है तथा कंपनी की नफे नुकसान से जुड़ा रहता है साधारण शेयर धारक ही इक्विटी शेयर होल्डर होते हैं शेयर की संख्या के अनुपात में कंपनी पर इनका मलिकाना अधिकार होता है कंपनी की नीति बचाने वाला जनरल मीटिंग में इन्हें वोट देने का अधिकार होता है इस प्रकार यह कंपनी से जुड़े रिस्क तथा नफा नुकसान के हिस्सेदार भी होते हैं यदि कंपनी अपना व्यवसाय पूर्ण रूप से प्राप्त करती है तो अब कंपनी अपनी सारी देनदारी चुकता करने के बाद बची हुई पूंजी संपत्ति को इन सदारण शेयरधारकों को उनकी शेयर संख्या के अनुपात से वितरित करती है ।

प्रिफरेंस शेयर

साधारण शेयर के विपरीत कंपनी चुनिंदा निवेशकों प्रोमोटरों तथा दोस्ताना निवेशकों को नीतिगत रूप से प्रिफरेंस सियार जारी करती है प्रिफरेंस शेयरों की कीमत साधारण शेयर की मौजूदा कीमत से अलग भी हो सकती है साधारण शेयर के विपरीत प्रिफरेंस शेयरधारकों को वोट देने का अधिकार नहीं होता प्रिफरेंस शेयरधारकों को प्रति वर्ष निश्चित मात्रा में लाभांश डिविडेंड मिलता है प्रिफरेंस शेयर धारक साधारण शेयर धारक की अपेक्षा अधिक सुरक्षित होते हैं क्योंकि जब कभी कंपनी बंद करने की स्थिति आती है तो पूंजी चुकाने के मामले में प्रिफरेंस शेयर धारकों को साधारण शेयरधारकों से अधिक तरजीह दी जाती है कंपनी अपनी नीति के अनुसार प्रिफरेंस शेयरों को आंशिक अथवा पूर्ण रूप से साधारण शेयर में परिवर्तित भी कर सकती है जब कोई कंपनी बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है तो उसके साधारण शेयर धारक को ज्यादा फायदा होता है प्रिफरेंस शेयर धारक को लाभ में से सबसे पहले हिस्सा मिलता है लेकिन इन कंपनी का हिस्सेदार नहीं माना जाता है लाभ के आधार पर प्रिफरेंस सियार 3 तरह के होते हैं – Share क्या है, what is share in stock market 2022.

1. असंचयी अधिमानित शेयर

यदि कंपनी किसी कारणवश पहले वर्ष लाभ नहीं कमाती है और इसकी जगह दूसरे वर्ष में लाभ कमाती है तो इस स्थिति में निवेशक दोनों वर्ष में लाभ प्राप्त करने का दावा नहीं कर सकता है ।

2.संचयी अधिमानित शेयर-

यदि कंपनी किसी वजह से पहले वर्ष लाभ नहीं कमाती और दूसरे वर्ष में लाभ की स्थिति में आती है तो इस स्थिति में निवेशक दोनों वर्ष लाभ प्राप्त करने का दवा कर सकता है ।

3. विमोचनशील अधिमानित शेयर-

इस तरह की शेयर धारक को उसकी पूंजी निश्चित समय के बाद डिविडेंड के साथ लौटा दी जाती है इस प्रकार के शेयर धारक का कंपनी से जुड़ाव पूरी तरह अल्पकालिक होता है और कंपनी की इच्छा पर निर्भर करता है।

परिवर्तनशील अधिमानित शेयर-

इस प्रकार के शेयर निश्चित अवधि के पश्चात इसी कंपनी के किसी अन्य वित्तीय इंस्ट्रूमेंट में बदल दिए जाते हैं ।

शेयरों का संचालन

Share क्या है, what is share in stock market 2022.

बैलेंस शीट में शेयर

विभिन्न प्रकार के शेयरों की चर्चा के साथ ही यह समझना आवश्यक है कि वास्तव में यह किस प्रकार संचालित होते हैं यदि किसी कंपनी का वार्षिक रिपोर्ट उठाकर देखें तो शेयर से जुड़े कई शब्द दिखाई देंगे इन शब्दों को समझने की कोशिश करते हैं।

शेयर कैपिटल

बैलेंस शीट में इक्विटी शेयर देनदारी वाले कांलम मैं दर्ज होते हैं क्योंकि यह राशि कंपनी पर शेयरधारकों की देनदारी है नियमत कंपनी बंद होने की स्थिति में यह राशि शेयरधारकों को चुकता की जानी चाहिए क्योंकि यह राशि आए अथवा खर्च का हिस्सा नहीं है अतः इसे हानि अथवा लाभ के खाते में नहीं दर्शाया जाता बल्कि देनदारी खाते मैं शेयर कैपिटल के नाम से दर्ज किया जाता है।

ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल

बैलेंस शीट में शेर से जुड़ा एक और नाम होता है ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल यह कंपनी की कुल पूंजी का वह अधिकतम हिस्सा है जो कंपनी शेयर जारी करके अर्जित कर सकती है इसकी सीमा पूरी होने पर कंपनी और अधिक शेयर जारी नहीं कर सकती जब तक की उसकी सीमा में विरोधी नहीं की जाए कंपनी के मेमोरेंडम में कंपनी के उद्देश्यों के साथ ही उस कंपनी की ऑथराइज्ड कैपिटल पहले से तय की जाती है ।

Share क्या है, what is share in stock market 2022, दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु है किसी और की फेस वैल्यू कितनी है शेयर की फेस वैल्यू 10,5,2,1 रुपया हो सकती है इसके बाद इश्यूड शेयर कैपिटल आता है अर्थात बैलेंस शीट बनाते समय तक कंपनी कितने शेयर जारी कर चुकी है ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल तथा इश्यूड शेयर कैपिटल का अंतर या दर्शाता है की कंपनी मेमोरेंडम के तहत कितनी शेयर जारी कर सकती है ज्यादातर मामलों में इश्यूड शेयर कैपिटल काम रखा जाता है क्योंकि कंपनी एक बार में ही आपने पूरे सीमा को खत्म नहीं करना चाहती इसलिए कुछ भाग ही उपयोग में लिया जाता है कंपनी को बैलेंस शीट में इन आंकड़ों के अलावा पिछले वर्ष के आंकड़ों भी कोष्टक में रहते हैं इसके यह अनुमान लगाने में आसानी रहती है कि गत 1 वर्ष में कितना परिवर्तन आया।

सब्सक्राइब्ड कैपिटल

इश्यूड शेयर का वह भाग जो निवेशक द्वारा लिया जाता है यह सबस्क्राइब्ड कैपिटल कहलाता है जब इश्यू किए गए सभी शेयर निवेशकों दवा ले लिये जाते हैं तब इश्यू वाह सब्सक्राइब्ड कैपिटल समान होंगे इसमें शेरों की कुल संख्या का अनुमान होता है कि कितने शेयर इश्यू किए गए हैं और निवेशकों ने कितने लिये शेयर कैपिटल का अंतिम स्वरूप पैडअप शेयर कैपिटल होता है अर्थात जारी किए गए शेयरों के बहुत बैलेंस शीट बनाते समय तक कंपनी को कितनी शेयर कैपिटल मिल चुकी है ।

बोनस व राइट शेयर

Share क्या है, what is share in stock market 2022, बैलेंस शीट में कंपनी द्वारा जारी किए गए बोनस शेयर की संख्या का उल्लेख होता है इससे यह पता चलता है की कंपनी के शेयर कैपिटल में कितनी हिस्सा शेयर बेचकर अर्जित किया गया है तथा कितना हिस्सा निवेशकों को बोनस शेयर जारी करके शेयर कैपिटल शामिल किया गया है बोनस शेयर शेयर धारकों को ।

Share क्या है 2022, बोनस शेयर क्यों जारी किए जाते हैं

दरअसल बोनस शेयर का संबंध कैपिटलाइजेशन ऑफ रिजर्व से है इसलिए पहले हम कैपिटलाइजेशन ऑफ रिजर्व क्या है इसे समझते हैं दरअसल जब कोई कंपनी अपने व्यवसाय के दौरान वित्तीय वर्ष में लाभ अर्जित करती है तब कंपनी नियमित खर्चे निकाल कर देनदारियां निकाल कर लाभांश निकालकर बची हुई राशि भविष्य में विस्तार के लिए रिजर्व रखती है साल दर साल इस प्रकार कंपनी का अवितरित लाभ इकट्ठा होकर रिजर्व के रूप में कंपनी के पास रहता है कंपनी आपने नीतियों के अनुसार सरकारी कानूनों के तहत बोनस इश्यू जारी करके इस रिजर्व पूंजी के कुछ भाग का कैपिटलाइजेशन करती है।

इस प्रक्रिया में तत्कालीन शेयरधारकों को उनके शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए जाते हैं इसे बोनस इश्यू कहते हैं इस प्रक्रिया में कंपनी का रिजर्व फंड इक्विटी में परिवर्तित होता है वस्तुतः यह मात्रा एक बूट इंट्री है बोनस शेयरों और कोई कीमत नहीं वसूली जाती है तथा शेयरधारकों की संख्या भी अपरिवर्तित रहती है। Share क्या है, what is share in stock market 2022.

इस प्रकार शेयरधारकों का अनुपातिक स्वामित्व भी अपरिवर्तित रहता है हां यह हो सकता है की बोनस शेयर जारी करने के पश्चात कंपनी के शेयरों की बाजार की कीमत में कुछ गिरावट आए जो बोनस इश्यू के अनुपात में होती है साधारणतया कंपनी प्रतिवर्ष आपने लाभांश की दर बनाए रखती है शेयरधारकों को बोनस इश्यू मिलने के बाद ज्यादा डिविडेंड मिलता है तथा कालांतर में बाजार में शेयरों की कीमत फिर अपना स्थान बना लेती है इस प्रकार शेयरधारकों को काफी लाभ होता है । इस प्रकार इस लेख में यह दर्शाया गया है कि हम जान सकते हैं किस शेयर किया है, शेयर की लेनदेन प्रक्रिया, शेयर क्यों जारी किए जाते हैं, शेयर कितने प्रकार के होते हैं ,शेयरों का संचालन ,और बोनस शेयर क्या है ।

https://shivasharemarket.com/

4 thoughts on “Share क्या है, what is share in stock market 2022.”

Leave a Comment