class="post-template-default single single-post postid-789 single-format-standard wp-embed-responsive right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-center dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

How can beginners start investing in stock market 2022.

1. शेयर मार्केट में प्रवेश:-

How can beginners start investing in stock market 2022.

अब यदि अपने चारों ओर लोगों के मुंह से शेयर बाजार से पैसे को 2 गुना 3 गुना बनाने की कहानियां सुनकर आप भी शेयर बाजार में धन लगाना चाहते हैं तो ठहर जाइए क्योंकि इस तरह आसपास से जुटाई गई पढ़ी गई सूचनाओं वह दोस्तों के कहे अनुसार यदि आपने तुरंत अपना डिमैट अकाउंट खुलवा कर शेयर खरीद लिए या आईपीओ में पैसा लगा बैठा तो हो सकता है कि आपको आपने लगाए हुए पैसा का एक चौथाई ही वापस मिले और आप हताशा में अपने दैनिक काम काज से भी हाथ धो बैठे।

ऐसा कहकर ना तो हम शेयर बाजार के प्रति आपके मोह को कम करना चाहते हैं और ना ही उसे हौआ बनाकर आपको डरा रहे हैं मुख्य बात यह है कि हर निवेश जो शेयर बाजार में निवेश कर भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में भागीदार होना चाहता है वह पूरी तरह जागरूक हो उसे ना सिर्फ शेयर मार्केट से पैसा को दोगुना कैसे किया जाता है इसका तकनीकी व आधारभूत ज्ञान हो अपितु वह शेयर बाजार की जोखिम से भी पूरी तरह अवगत हो क्योंकि आज का भारतीय बाजार अब सट्टा बाजार नहीं है यहां सभी चीजें वैज्ञानिक तरीकों से पूरी होती है भले ही वाह प्राथमिक बाजार हो या द्वितीयक बाजार कंपनी के प्राइमरी मार्केट द्वारा पैसे उगाहने से लेकर सूचीबद्ध होने के बाद शेयरों की सेकेंडरी मार्केट में खरीद बिक्री की पूरी प्रक्रिया स्टॉक एक्सचेंज की नियम व कानून के तहत संचालित होती है।

तो यदि आप मन बना चुके हैं कि आपको शेयर बाजार में निवेश करना है तो सबसे पहले आपको अपना डी मैट अकाउंट खुलवाना होगा क्योंकि आप बिना डिमैट अकाउंट के आप शेयर का लेनदेन नहीं कर सकते हैं पहले फिजिकल शेयर स्टॉक सर्टिफिकेट के रूप में निवेशकों के पास होते थे लेकिन आप ना सिर्फ शेयर का लेन-दन डिमैट शेयर के रूप में हो गया बल्कि जिन निवेशकों के पास पुराने शेयर सर्टिफिकेट के रूप में पड़े हैं उन्हें भी सेबी ने निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द इन शेयर को डीमैटिरियलाइज्ड फार्म में बदल लें। rank math review

वे लोग जो शेयर बाजार में प्रवेश करना चाहता है और वह जिनके पास पुराने शेयर सर्टिफिकेट फिजिकल फॉर्म में पड़े हैं दोनों ही तरह के निवेशकों के लिए सबसे पहले डिमैट अकाउंट खुलवाना अति महत्वपूर्ण कार्य है।

प्राथमिक बाजार क्या हैं?

How can beginners start investing in stock market 2022. :- जब कोई कंपनी अपने आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए नए शेयर या डिवेंचर जारी करके सीधे निवेशकों से धान की उगाही करती है तो ऐसा वह कंपनी प्राथमिक बाजार के तहत करती है कंपनी ने इनिशियल पब्लिक ऑफर प्राथमिक बाजार में लाकर नए शेयर या डिवेंचर जारी करती है दूसरे शब्दों में कहे तो प्राइमरी मार्केट वाह जगह है जहां सिक्योरिटीज को अस्तित्व में लाया जाता है जैसे आईपीओ के द्वारा प्राथमिक बाजार के विपरीत द्वितीयक बाजार में विभिन्न कंपनियों द्वारा पहले से जारी किए गए शेयर या डिवेंचर या अन्य सिक्योरिटीज का लेन-दन होता है।

कैपिटल (पूंजी) का क्या अर्थ है?

ऑथराइज्ड कैपिटल का वह हिस्सा जिसे कंपनी शेयर के द्वार धन लेकर हासिल कर चुकी है कंपनी का इश्यूड कैपिटल कहलाता है कई बार जब कंपनी नए शेयर जारी करती है तो शेयरधारकों के लिए यह आवश्यक नहीं होता कि वे शेयरों की पुरी पूंजी एक साथ चुकाएं इसमें शेरों की कुल पूंजी का कुछ हिस्सा भविष्य की आवश्यकताओं के लिए कंपनी बाद में लेती है इस प्रकार नए जारी शेयरों की कुल पूंजी का वह हिस्सा जो कंपनी अभी आंशिक रूप से इकट्ठा कर रही है कॉल्ड अप कैपिटल कहलाता है । How can beginners start investing in stock market 2022.

शेयर होल्डर किसे कहते हैं?

कोई भी व्यक्ति या संस्था जिसका साधारण शेयर या‌ प्रिफरेंस शेयर पर मालिकाना अधिकार होता है वह शेयर होल्डर कहलाता है शेयरों के मालिकाना सबूत के तौर पर शेयर सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं जो आजकल इलेक्ट्रॉनिक रूप में होते हैं।

शेयर होल्डर्स की इक्विटी क्या है?

कंपनी में किसी भी समय उसकी कुल पूंजी में से कंपनी की सारी देनदारियां निकालने के पश्चात बचा हुआ भाग शेयर होल्डर्स की इक्विटी कहलाता है यह भाग उस कंपनी का नेटवर्थ होता है इस नेटवर्थ में कंपनी द्वारा जारी किए गए कुल शेयरों की फेस वैल्यू अतिरिक्त धन कैपिटल सर प्लस तथा अवितरित डिविडेंड शामिल होते हैं।

इश्यू कितने प्रकार के हैं?

प्राथमिक बाजार में 3 तरह के इश्यू से निवेशक रूबरू होता है:- How can beginners start investing in stock market 2022.

पब्लिक इश्यू :-जब कोई पहले से सूचीबद्ध कंपनी प्राथमिक बाजार में शेयरों के नए इश्यू लाना चाहती है या आपने होल्डिंग्स का कुछ भाग पब्लिक के लिए प्रस्तुत करना चाहती है तो उसे पब्लिक इश्यू कहते हैं पब्लिक स्कूल की कार्य शैली इनिशियल पब्लिक ऑफर (आई पी ओ) की तरह होती है।

राइट इश्यू:- साधारणतया जब कोई सूचीबद्ध कंपनी अपने नए इश्यू जारी करती है तो वह कंपनी आपने शेयर होल्डरों को प्राथमिकता देते हुए राइट इश्यू जारी करती है इस राइट इश्यू के तहत कंपनी आपने शेयर होल्डरों को उनके शेयर संख्या के अनुपात में नया शेयर खरीदने के लिए प्रस्ताव रखती है शेयर होल्डर अपनी इच्छा के अनुसार इस प्रस्ताव को स्वीकार अथवा अस्वीकार कर सकते हैं या कंपनी के इस प्रस्ताव के लिए इसी अन्य शेयर होल्डर को अधिकृत भी कर सकते हैं राइट इश्यू के दौरान कंपनी के शेयरों की बाजार कीमतों में परिवर्तन आता है।

राइट इश्यू जारी होने से पहले की कीमत शेयर की कम राइट प्राइस कहलाती है तथा राइट इश्यू के तहत शेयर आवंटित होने के पश्चात शेयरों की बाजार कीमत एक्स राइट प्राइस कहलाती है कम राइट प्राइस तथा एक्स राइट प्राइस का अंतर राइट इश्यू का शेयर बाजार द्वारा किया गया आकलन दर्शाता है।

कम राइट :-जब कंपनी राइट इश्यू लाए जाने की घोषणा करती है तब उस कंपनी के शेयर कम राइट शेयर बन जाते हैं कंपनी एक निश्चित तारीख की घोषणा करती है इस तारीख से पूर्व के शेयरधारकों को राइट इश्यू का अधिकार होता है स्वभाविक है कि कम राइट शेयर की कीमते थोड़ी अधिक होती है।

एक्स राइट:- कंपनी द्वारा राइट इश्यू जारी करने के पश्चात शेयर की कीमत से राइट का अंश निकल जाता है और उस समय बाजार में शेयर की स्थिति एक्स राइट कहलाती है।

प्रीफरेंशियल इश्यू:-जब कोई सूची सूचीबद्ध कंपनी चुनिंदा निवेशकों के लिए इक्विटी का इश्यू जारी करती है जिसमें इक्विटीज की तय की गई कीमत का तात्कालिक बाजार मूल्य से कोई संबंध नहीं होता है इस प्रकार के इश्यू को प्रीफरेंशियल इश्यू कहते हैं।

5 thoughts on “How can beginners start investing in stock market 2022.”

Leave a Comment