Table of Contents
महंगाई बढ़ने के कारण स्टॉक मार्केट पर क्या होता है
बढ़ती महंगाई बढ़ा सकती है शेयर मार्केट पर खतरा 2022, महंगाई बढ़ने के कारण स्टॉक मार्केट पर भारी असर डाल सकती है आज हम एक ही बात सुन रहे हैं कि महंगाई महंगाई, महंगाई क्या है अभी इस लेबल में क्यों चल रहा है करीब 40 साल के लेबल में चल रहा है inflation अगर अभी के दौर में लिखा जाए जर्मनी के बाजार में होलसेल मार्केट प्राइस में भी देखा जाए तो करीब 22 परसेंट का गिरावट नजर आ रहा है मतलब हर जगह यह महंगाई का नंबर highlight हो रहा है और उसका impact stock market क्या हो सकता है उसे जानेंगे।

महंगाई क्यों बढ़ रहा है क्या कारण है
पहले तो इसका रीजन जानेंगे कि महंगाई क्यों बढ़ रही है और इसका क्या कारण हो सकता है एक-दो साल में इतना ऊपर जा चुका है।
इसका कारण है quantiting esing us मैं जिस तरह money printing क्या गया उनका फेडरल रिजर्व बैंक या सेंट्रल बैंक यूएस का सेंट्रल बैंक जिस तरह आपने बैलेंस शीट को बढ़ाए हैं 4.5 trillion dollar to 9 trillion dollar Tak aapane balance sheet को लेकर गए तो यानी बहुत जबरदस्त मार्केट में मनी सप्लाई दिया है यह तो सिर्फ और सिर्फ यूएस का केवल बात किया गया है 4 पॉइंट 5 ट्रिलियन डॉलर दो 9 ट्रिलियन डॉलर तक ले गया है।

इसके अलावा यूरोपियन countries भी हम देखेंगे या एरोप्लेन बैंक या सेंट्रल बैंक पर भी same situation है इंडिया ने उतना ज्यादा मनी प्रिंटिंग नहीं किया क्योंकि हमारे पास इतना scope नहीं था और इतना ज्यादा कर भी नहीं सकते है और ना ही इतना ज्यादा money printing karne ka capacity रखते हैं ।
महंगाई और डिमांड को कैसे काम किया जाए, बढ़ती महंगाई बढ़ा सकती है शेयर मार्केट पर खतरा 2022
अगर महंगाई और डिमांड को कम करने के लिए बैंक ने या रिजर्व बैंक ने लोन का interest rate को बढ़ा दिया जाता है तो ऑटोमेटिक महंगाई घट जाती है क्योंकि जब बैंक लोन इंटरेस्ट रेट को बढ़ाने से डिमांड कम हो जाएगा तो ऑटोमेटिक महंगाई कंट्रोल में आ जाएगा इसलिए inflation को कंट्रोल करने के लिए interest rate को बढ़ाना पड़ता हैं लेकिन इसी वजह से कंपनियों के लिए negative होता है क्योंकि अगर इंटरेस्ट रेट बढ़ जाता है तो डिमांड कम हो जाती है।
कंपनियां को negative इसलिए होता है की कंपनी प्रोडक्ट बनाती है इसलिए अगर लोग महंगाई बढ़ जाएगा तो लोग प्रोडक्ट कम कर देंगे तो कंपनी प्रोडक्ट का सेल कम कर सकेगी तो कंपनी का रेवेन्यू जनरेट नहीं होगा और रेवेन्यू जनरेट नहीं होगा तो कंपनी का प्रॉफिट नहीं होगा अगर कंपनी को प्रॉफिट नहीं होगा तो शेयर मार्केट में share की प्राइस गिर जाएगा और इसका मार्केट में इसका इंपैक्ट पड़ेगा।

क्योंकि कंपनी अपने व्यवसाय चलाने के लिए बैंक से लोन लेती है अगर लोन का रिजर्व बैंक ने इंटरेस्ट रेट को बढ़ा देगा तो या व्यवसाय करने वाले कंपनियों में भी इसका इंपैक्ट पड़ता है और इसको कंपनियां चलाने के लिए दिक्कतें हो सकती है तो कंपनी प्रोडक्ट को ही कम कर देगी अगर कंपनियां प्रोडक्ट कम कर देगी तो उसका डिमांड बाद में बढ़ जाएगा।
स्टॉक मार्केट में महंगाई का प्रभाव
अगर कंपनी को ही प्रोफिट नहीं होगा तो शेयर का प्राइस ऑटोमेटिक कम हो जाएगा क्योंकि कंपनी रेवेन्यू जनरेट नहीं कर पा रही है तो उसका नेट इनकम में भी कमी हो रही है नेट इनकम में कमी हो रही है तो ऑटोमेटिक शेयर प्राइस कम होना ही है और स्टॉक मार्केट में दिग्गज कंपनियां का शेयर भी एकदम कम रेट में मिलने लगती है और जिसके पास शेयर रहता है उसका भी शेयर का प्राइस सून्य हो सकती है।
शेयर मार्केट कब बढ़ेगा
बढ़ती महंगाई बढ़ा सकती है शेयर मार्केट पर खतरा 2022, जब सेंट्रल रिजर्व बैंक ने इंटरेस्ट रेट को कम करेगी तब कंपनियां ज्यादा मात्रा में लोन लेना चालू करेगी और ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट मार्केट में निकालना शुरू कर देगी और सेल करना इसका यह भी कारण हो सकता है ।
जब interest rate मैं कमी आने पर प्रोडक्ट का डिमांड बढ़ेगी डिमांड बढ़ेगी तो कंपनियां रेवेन्यू जनरेट करना शुरू कर देगा और कंपनी का नेट इनकम में भी ग्रुप होगा तो कंपनी को प्रॉफिट भी सोना चालू हो जाएगा तो कंपनी का शेयर में भी वृद्धि होगा धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा और इसका रिजल्ट स्टॉक मार्केट में फिर से सुधर जाएगी और शेयर प्राइस बढ़ जाएगी इसलिए स्टॉक मार्केट को जांचने के लिए एक महंगाई भी अच्छा परामीटर साबित होता है। rank math review

हमें दो प्रकार के महंगाई देखने को मिलता है। (1) WPI,(2)CPI,
1.WPI जो खास करके कंपनियों के लिए एवं raw material के लिए होती है इसलिए raw material मे impact करती है।
2.CPI ये खास करके आम लोगों के लिए होता है जो हम रोजमर्रा के दिन में यूज करते हैं इन चीजों को इंपैक्ट करती है इस प्रकार हम इस लेख में विस्तार रूप से दर्शाया गया है की महंगाई बढ़ने से स्टॉक मार्केट में क्या इंपैक्ट हो सकती है, और इसका रीजन क्या है और शेयर मार्केट कब बढ़ेगा इन सभी को विस्तारित रूप से दर्शाया गया है।https://shivasharemarket.com/